ज्योति मिर्धा और उसके पति की कम्पनी इंडिया बुल्स पर जनता के रुपए हड़पने का आरोप


गुड़गांव।

देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी इंडिया बुल्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई हैं।  इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट में अभय यादव ने लगाया हैं, उनका कहना हैं कि कम्पनी के मालिक समीर गहलोत, नरेंद्र गहलोत और बाकी निर्देशक  ने अपने निजी लाभ के लिए जनता के 98 करोड़ रुपये का घपला किया हैं।

याचिका करने वाले अभय यादव इसी कम्पनी के हैं, लेकिन अब वो कम्पनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है। उन्होंने बताया कि कम्पनी के चेयरमैन समीर गहलोत ने स्पेन स्थित एनआरआई हरीश फब्यानी  की मदद से कई मुखौटा कंपनियां बाजार में उतारी थी। फिर गहलोत ने इन अवैध और बेनाम कंपनियों को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से बड़ा लोन दिलवाया।

हम आपको बता दे कि नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के पति और उनके देवर की ही हैं यह कम्पनी। समीर गहलोत मिर्धा के देवर हैं, तो वहीं नरेंद्र गहलोत उनके पति। मिर्धा नागौर में कांग्रेस की कदावर नेता है, लेकिन इस बार उन्हें हार मिली थी।

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close