परबतसर, नागौर।
आज 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा हैं, देश मे जगह-जगह महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा हैं। वही आज नागौर जिले के परबतसर उपखंड की ग्राम पंचायत पीह में एक अनूठी पहल शुरू की गई। ग्राम पंचायत पीह के युवा सरपंच अमरचंद झाझड़ा ने आज गांव में ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया, जो अपने बुजुर्ग सास ससुर की सेवा कर रही हो। सरपंच ने महिलाओं को 2100-2100 रुपये देकर उनको सम्मानित किया और अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया।
सरपंच अमरचंद झाझड़ा ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में बुजुर्गों के मान-सम्मान में कमी आने लगी हैं, इसी को देखते हुए आज हमने यह पहल शुरू की और हर साल गांव से ऐसी 5 महिलाओं का चयन किया जाएगा, जो इस श्रेणी में अव्वल हो और उन्हें 5100-5100 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। सरपंच अमरचंद झाझड़ा ने बताया कि आज महिला दिवस पर उर्मिला गिंवारिया, सुमन नायक और चुका बानू को 2100-2100 रुपये देकर सम्मानित किया, अगले साल यह राशि 5100 रुपये होगी और हर साल महिला दिवस पर इसी तरह महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, ताकि समाज में फिर स बुजुर्गों को वहीं मान-सम्मान मिलने लग जाए।
0 Comments
Tnxx for comment