तीन दिन में आज तीसरी बार पीएम मोदी से मिलेगी वसुंधरा राजे, राजनीतिक चर्चाएं हुई तेज

 जयपुर, राजस्थान।



राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की बढ़ती सक्रियता के कारण राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है। वसुंधरा राजे ने पिछले 2 दिनों में पीएम मोदी से मुलाकात की हैं और आज तीसरी बार वसुंधरा राजे पीएम मोदी से मिलेगी। तीन में लगातार तीन बार उन्हें पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला है और वो भी अचानक से है, जिसके कारण वसुंधरा राजे को लेकर राजस्थान में चर्चाएं तेज हो गई। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब 18 महीने बाकी हैं और ऐसे में वसुंधरा राजे की सक्रियता बढ़ रही हैं।


बुधवार को वसुंधरा राजे उत्तराखंड के देहरादून पहुंची थी, जहां उन्होंने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद कल गुरुवार को वसुंधरा राजे अचानक से संसद भवन पहुंच गई, जहां उन्होंने पीएम मोदी से वन टू वन मुलाकात की थी, यह मुलाकात आधे घण्टे तक चली थी, जिसके बाद दिल्ली से लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर तक सरगर्मी तेज हो गई थी।


आज वसुंधरा राजे उत्तरप्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रही हैं, यूपी ने वसुंधरा राजे को स्टेट गेस्ट के रूप में बुलाया हैं। इस मौके पर वसुन्धरा राजे आज फिर पीएम मोदी से मिल सकेगी। इस प्रकार पिछले 3 दिनों में वसुंधरा राजे की पीएम मोदी के साथ यह तीसरी मुलाकात होगी। मोदी के अलावा वसुंधरा राजे ने पिछले कई दिनों में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की और अभी आगे भी वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में ही रहने वाली हैं, इस दौरान वो और नेताओं से भी मिल सकेगी। वसुंधरा राजे की चुनाव से पहले बढ़ती सक्रियता से भाजपा के कई नेताओं में खलबली मची हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close