सांसद बेनीवाल कल तेजा दशमी पर आयोजित मेलों में हेलीकॉप्टर से करेंगें दौरा

सीकर, राजस्थान।




नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कल 5 सितंबर को तेजा दशमी पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेलों में जाएंगे। हनुमान बेनीवाल हेलीकॉप्टर के जरिये राजस्थान के विभिन्न जिलों में दौरा करेंगें। सबसे पहले सांसद और रालोपा चीफ़ हनुमान बेनीवाल सीकर जिले के सांगलिया जाएंगे, जहाँ वो वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण होगा। सांगलिया में इसके लिए हेलीपैड भी तैयार हो चुका हैं। सांगलिया से बेनीवाल हेलीकॉप्टर के जरिये ही अजमेर के सुरसुरा जाएंगे, यहाँ वीर तेजाजी महाराज का मेला भरता हैं।


अजमेर के बाद बेनीवाल जोधपुर जिले के रणसी गांव जाएंगे, यहां पर भी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके बाद नागौर के खरनाल जायेंगें, यह तेजाजी की वीर जन्म भूमि हैं, यहां भी वार्षिक मेला महोत्सव हैं। उसके बाद फिर बेनीवाल बीकानेर दौरा करेंगें, जहां बेरासर गांव में रामदेवजी महाराज का मेला हैं।

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close