जोधपुर, राजस्थान।
प्रदेश में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान होने जा रहा हैं, चुनाव से पहले जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी चुनावी दंगल में तब्दील हो गई हैं। JNVU चुनावी संग्राम के बीच आज निर्दलीय और बाग प्रत्याशी मोती सिंगग जोधा ने SFI और रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थन से खड़े हुए प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी को अपना समर्थन दे दिया, हालांकि आज सुबह तक मोती सिंह जोधा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन आज मोती सिंह जोधा के समर्थन के बाद अब JNVU का मुकाबला सीधे तौर पर त्रिकोणीय बन चुका हैं और अरविंद सिंह भाटी का पलड़ा भारी नज़र आ रहा हैं।
अब JNVU में ABVP से उमीदवार राजवीर सिंह बांता, NSUI से उमीदवार हरेंद्र चौधरी और SFI से उमीदवार अरविंद सिंह भाटी के बीच मुकाबला होगा। JNVU में छात्रसंघ चुनाव में जातिगत आंकड़ा भी काफी मायने रखता हैं। अब तक राजपूत समाज से भी 2 प्रत्याशी और जाट समाज से भी 2 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन आज आखिरी दिन राजपूत समाज के मोती सिंह जोधा ने अपना समर्थन समाज हित में अपने समाज के दूसरे प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी को दे दिया। आज जोधपुर में राजपूत समाज ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में एक मिटिंग आयोजित की थी, जिसमें मोती सिंह जोधा को भी बुलाया और उनसे समर्थन मांगा, समाज के लोगों के कहने पर मोती सिंह जोधा ने अपना समर्थन अरविंद सिंह भाटी को दे दिया।
वहीं दूसरी ओर ABVP से जाट समाज के राजवीर सिंह बांता हैं, तो NSUI से भी जाट समाज के हरेंद्र चौधरी हैं। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने जाट समाज से प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं उनके विपक्ष में अरविंद सिंह भाटी हैं। अगर जातिगत आधार पर देखें तो राजपूत समाज के अरविंद सिंह भाटी का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं। 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा, वहीं 27 अगस्त को इसका परिणाम घोषित होगा।
0 Comments
Tnxx for comment