राजस्थान के फेमस ट्रेंडिंग सिंगर रवि बिश्नोई का पहला म्यूजिक एलबम आने जा रहा हैं, इसका एनाउंसमेंट हाल ही में खुद सिंगर रवि बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर किया हैं। रवि बिश्नोई ने पोस्ट में कैप्शन में 'Coming Soon' लिखा हैं। जानकारी के अनुसार इस एलबम में कुल 6 गाने होंगें। इस एलबम का नाम "RJ 21" रखा गया हैं। रवि बिश्नोई राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं और इसी कारण उन्होंने इस एलबम का नाम "RJ 21" रखा हैं।
सिंगर रवि बिश्नोई ने पहले भी पंजाबी स्टाइल में राजस्थानी गाने निकालकर राजस्थान की म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया हैं। रवि बिश्नोई के फेमस गाने (यारी, छोरा बिश्नोईयां का, यारी 2, सरकारी फैंसले, लहंगों) हैं, इनके ये गाने पश्चिमी राजस्थान में काफी ट्रेंडिंग में बने हुए हैं। रवि बिश्नोई का RJ 21 एलबम भी दिवाली तक आने की संभावना बताई जा रहज हैं, उनके फैन्स इस एलबम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रवि बिश्नोई के एलबम "RJ 21" के सभी गानों के लिरिक्स खुद रवि बिश्नोई और उनके साथी सैमी बिश्नोई ने लिखे हैं। इस एलबम का म्यूज़िक अंकित छांगरा और अनिकेत छांगरा ने किया हैं और इस म्यूजिक को 'एस स्टार फ़िल्म स्टूडियो ओसियां' ने शूट किया हैं। इस एलबम का डायरेक्शन अशोक बाबल और श्याम सुंदर ने किया हैं। इस एलबम के कई पोस्टर रिलीज़ हो चुके हैं, जिन्हें देखकर आप इस एलबम की क्वालिटी का भी अंदाजा लगा सकते हैं।
हम आपको बता दे कि रवि बिश्नोई एक राजस्थानी सिंगर हैं, वो पंजाबी स्टाइल में राजस्थानी भाषा मे गाने गाते हैं, अब तक रवि बिश्नोई के एक दर्जन गाने आ चुके हैं। रवि बिश्नोई राजस्थान के नागौर जिले मि डेगाना तहसील के छोटे से गांव नैणास के रहने वाले हैं। रवि बिश्नोई के गाने आप यूटयूब, यूट्यूब म्यूजिक, स्पॉटी, अमेज़न म्यूजिक, गाना जैसे सभी फेमस वेबसाइट पर सुन सकते हैं।
0 Comments
Tnxx for comment