जोधपुर, राजस्थान।
करीब 3 साल बाद प्रदेश में फिर से छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। इस बार फिर जोधपुर की जय नारायण व्यास विश्विद्यालय (JNVU) राजनीतिक अखाड़ा बन गई हैं, साल 2019 में हुए छात्रसंघ चुनावों में रविन्द्र सिंह भाटी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और वो भी एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर। लगातार 3 साल तक रविन्द्र सिंह भाटी ही छात्रसंघ अध्यक्ष बने रहे। अब इस बार छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों की घोषणा के साथ छात्र राजनीति में हलचल शुरू हो गई थी।
इस बार छात्र संगठनों ने JNVU में खेला जाट VS जाट कार्ड
मंगलवार को जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव का सबसे बड़ा दिन रहा, क्योंकि मंगलवार को ही दोनों मुख्य पार्टियों ने अपने उमीदवारों की घोषणा की। पहले ABVP ने करीब 10 सालों बाद जाट समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारकर सबकों चोंका दिया, ABVP ने राजवीर सिंह बांता को उमीदवार घोषित कर दिया, ABVP से राजपूत समाज के मोती सिंह जोधा भी दावेदार थे, लेकिन ABVP ने राजवीर सिंगग बांता को अपना उमीदवार बनाया।
ABVP ठीक कुछ घण्टों बाद NSUI ने भी हर बार की तरह जाट प्रत्याशी पर ही अपनी किस्मत आजमाई। NSUI ने हरेंद्र चौधरी को अपना उमीदवार बनाया, NSUI से राजपूत समाज के अरविंद सिंह भाटी भी दावेदार थे, लेकिन NSUI ने भी जाट कार्ड खेलते हुए हरेंद्र चौधरी को अपना उमीदवार बनाया, हालांकि NSUI से पूर्व सांसद बद्री जाखड़ के पोते दीपक जाखड़ भी दावेदार थे।
इस प्रकार दोनों ही मुख्य पार्टियों ने इस बार जाट प्रत्याशी के सामने जाट प्रत्याशी ही उतारकर छात्रसंघ चुनाव को बहुत ज्यादा रोमांचक बना दिया हैं। अब देखना होगा कि इस चुनाव में कौन बाजी मार पाता हैं।
0 Comments
Tnxx for comment