आखिर जोधपुर में हनुमान बेनीवाल का विरोध क्यों हो रहा है? क्यों पुतले जलाएं जा रहे हैं?

 जोधपुर, राजस्थान।




नागौर सांसद और रालोपा चीफ हनुमान बेनीवाल अग्निपथ योजना को लेकर 27 जून को जोधपुर में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं, इसके लिए हनुमान बेनीवाल पूरे राजस्थान में जनसम्पर्क भी लड़ रहे हैं, हनुमान बेनीवाल को खूब समर्थन भी मिल रहा है, लेकिन रैली से सिर्फ 2 दिन पहले हनुमान बेनीवाल के जोधपुर में आज पुतले जल रहे हैं? तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक ओर हनुमान बेनीवाल युवाओ के लिए बड़ा आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके पुतले भी जलाए जा रहे हैं?


हनुमान बेनीवाल ने कल 24 जून को ओसियां विधायक दिव्या मदरेणा और उनके परिवार को लेकर टिप्पणी की थी। हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदरेणा के बीच पिछले कई महीनों से बयानबाजी का दौर चल रहा है और इसी को लेकर हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदरेणा पर टिप्पणी की, जिससे नाराज दिव्या मदरेणा के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज ओसियां और बावड़ी मुख्यालय पर हनुमान बेनीवाल के पुतले जलाए और रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। 


कांग्रेस समर्थक और दिव्या मदरेणा के समर्थकों का आरोप हैं कि हनुमान बेनीवाल ने असभ्य टिप्पणी की, जिसके कारण किसानों और मदरेणा परिवार के समर्थकों में नाराजगी हैं, इसी को लेकर हनुमान बेनीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया हैं। 



Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close