AAP ने राजस्थान में भंग की कार्यकारिणी, जाने 2023 के लिए राजस्थान में क्या तैयारी कर रही हैं AAP?

जयपुर, राजस्थान।




राजस्थान में आम आदमी पार्टी का मिशन 2023 शुरू हो गया हैं। आज राजस्थान में आम आदमी पार्टी की जयपुर ले बिड़ला सभागार में बड़ी मीटिंग हुई, जिसमें आप नेता नेता संजय सिंह और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा भी शामिल हुए। आज से राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश की कार्यकरिणी को भंग कर दिया हैं। अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाएगी और राजस्थान में एक नया संगठन तैयार करेगी।

हजारों लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

आज जयपुर में हजारों लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली हैं, जिसमें कई पूर्व सरपंच, पूर्व प्रधान, अधिकारी शामिल हैं। आम आदमी पार्टी फिलहाल बड़े राजनीतिक नेताओ को पार्टी में शामिल नहीं करेगी और न ही ऐसे नेताओं को शामिल करेगी, जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा हुआ हैं। आम आदमी पार्टी छोटे लोगों को ही पार्टी में शामिल करेगी, लोगों को एक नया विकल्प दे सके, जैसा उन्होंने पंजाब और दिल्ली में किया हैं। पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी को एक बाइक रिपेयर वाले ने चुनाव हरा दिया, ठीक उसी तरह का संगठन आम आदमी पार्टी राजस्थान में बनाना चाहती हैं।



हालांकि अभी तक राजस्थान में आम आदमी पार्टी का कोई बड़ा चेहरा नहीं हैं, लेकिन जल्द ही आप इसको लेकर मुख्य चेहरे सामने ला सकती हैं। आम आदमी पार्टी का कहना हैं कि अभी राजस्थान में चुनाव होने में 18 महीने का वक्त हैं, तब तक राजस्थान में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा संगठन बनाकर राजस्थान के लोगों को कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य विकल्प देंगें। 

फिलहाल राजस्थान के कई बड़े नेता भी आम आदमी पार्टी से सम्पर्क कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी आजमी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से टिकट मिल जाए और वो राजस्थान में बड़ा चेहरा बन जाये, लेकिन अभी आम आदमी पार्टी सदस्यता पर फोकस कर रही है, ताकि आम आदमी पार्टी का विश्वास राजस्थान के आम जन तक पहुंच जाए। 

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close