जयपुर, राजस्थान।
आज एक और RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल अपना जन्मदिन मन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर RLP के मुख्य प्रवक्ता महीपाल महला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जन्मदिन के मौके पर RLP को यह बड़ा झटका मिला हैं। महिपाल RLP के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और वो मीडिया में हमेशा RLP का पक्ष रखते हुए दिखाई देते थे। महिपाल महला कई सालों से छात्र राजनीति और उसके बाद हनुमान बेनीवाल से जुड़े हुए थे।
महिपाल महला ने पार्टी से इस्तीफा देने के पीछे का कारण उनकी अनदेखी बताया हैं। बताया जा रहा हैं कि वो पिछले 5-6 महीनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे और आज आखिरकार इस्तीफा दे दिया। महिपाल महला ने कहा हैं कि उन्होंने पार्टी फॉर्म में कई बार अपनी बात रखी थी, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया गया था। महिपाल महला ने कहा कि उन्होंने यह इस्तीफा काफी दुःखी मन से दिया हैं।
महिपाल महला RLP से विधानसभा चुनाव 2018 में फतेहपुर से चुनाव भी लड़ चुके हैं और इसके बाद सीकर जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। जिला परिषद चुनाव में वो दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा महिपाल महला पार्टी में मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे, आज उन्होंने प्रवक्ता के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हैं, हालांकि अभी तक RLP और हनुमान बेनीवाल की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं।
0 Comments
Tnxx for comment