Breaking News: पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदरेणा का हुआ निधन

 जोधपुर, राजस्थान।




राजस्थान के जोधपुर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। राजस्थान सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महिपाल मदेरणा का निधन हो गया हैं। वो लंबे समय से कैंसर जैसे घातक बीमारी से लड़ रहे थे, जिसके बाद आज सुबह उनका निधन ही गया हैं। जोधपुर निवास से 10 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चांडी ले जाया जाएगा, शाम 4 बजे चांडी गांव में ही महिपाल मदरेणा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


महिपाल मदरेणा का जन्म 5 नवम्बर 1952 को हुआ था। महिपाल मदरेणा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वो कुछ सालों से भंवरी देवी हत्याकांड मामले में जेल में सजा काट रहे थे, वो अभी हाल ही में जेल से बाहर आये थे। महिपाल मदरेणा राजस्थान के किसान नेता रहे परसराम मदरेणा के बेटे थे। वो वर्तमान ओसियां विधायक दिव्या मदरेणा के पिता हैं और हाल ही में जिला प्रमुख चुनी गई लीला मदरेणा के पति भी हैं।


महीपाल मदरेणा सन 1981, 1988, 1994 और साल 2000 में जोधपुर जिला प्रमुख चुने गए थे, लगातार 4 बार इस पद पर रहे थे, अब इस पद पर उनकी पत्नी लीला मदरेणा हैं। 2003 में मदरेणा जोधपुर की भोपालगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, इसके बाद ओसियां से 2008 में फिर से विधायक बने थे और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। इसी सीट से 2018 में उनकी बेटी दिव्या मदरेणा विधायक चुनी गई थी।

Post a Comment

1 Comments

  1. JackpotCity Casino - DR MCD
    JackpotCity Casino. The JackpotCity Casino offers you an unbeatable selection of online 과천 출장마사지 and mobile casino games and plenty of online  Rating: 4 · 충청북도 출장안마 ‎Review 전주 출장마사지 by 경산 출장안마 Bill Morrow 김해 출장마사지

    ReplyDelete

Tnxx for comment

Total Pageviews

close