नागौर, राजस्थान।
नागौर के पादूकलां थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक गांव में 20 सितंबर को 7 साल की मासूम से ब्लात्कार करने वाले मुंह बोले मामा को आज पोक्सो कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, घटना के 30 दिन के अंदर दोषी को आज कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, इस मामले की लगातार 11 दिनों तक सुनवाई चली, जिसमें कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के 29 गवाहों के बयान करवाये और पूरे मामले में आरोपी दिनेश जाट को दोषी माना गया, जिसके बाद पोक्सो कोर्ट की जज रेखा राठौड़ ने दोषी दिनेश को फांसी की सजा सुना दी।
गौरतबल हैं कि 20 सितंबर को दोषी दिनेश जाट ने पादूकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की मासूम में पहले बलात्कार किया और उसके बाद मासूम की हत्या कर दी। आरोपी पक्ष और पीड़ित पक्ष के बीच धर्म का रिश्ता बनाया हुआ था, जिसके कारण आरोपी का पीड़ित पक्ष के घर आना-जाना था। 20 सितंबर को आरोपी ने अपनी मुहं बोली भांजी के साथ ही बलात्कार किया, मासूम की उम्र सिर्फ 7 साल ही थी। घटना के बाद दोषी ने मासूम की हत्या भी कर दी। आज कोर्ट ने सिर्फ 30 दिन में दोषी दिनेश को फांसी की सजा सुनाई, जिसका स्वागत नागौर सहित पूरे देश मे हो रहा हैं, क्योंकि कोर्ट ने बहुत ही जल्द मामले में फैंसला सुनाया हैं।

Tnxx for comment