किशनगढ़, अजमेर।
आज किशनगढ़ के ग्राम पंचायत हरमाड़ा में सरपंच प्रतिनिधि स्वर्गीय भागचंद चोटिया (भाया) की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में एक नया रिकॉर्ड बनाकर मानवता का परिचय दिया गया हैं।शिविर में कुल 1141 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया, आज सुबह से ही हरमाड़ा की किसान छात्रावास में रक्तदान किया जा रहा था, कुल 6 ब्लड बैंकों के द्वारा यह 1141 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर में किशनगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों से लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और 1141 यूनिट ब्लड डोनेट करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
यह रक्तदान शिविर हरमाड़ा सरपंच ऐजन देवी और स्वर्गीय भागचंद चोटिया के पुत्र चेतन चोटिया के सानिध्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, किशनगढ़ पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर, प्रधान रामचंद्र थाकन, सांभर प्रधान सहदेव गुर्जर, दूदू प्रधान रवि चौधरी सहित आस-पास के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। दानदाताओं को भाया ग्रुप की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tnxx for comment