जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान के 6 जिलों का पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनावों का परिणाम अब सामने आ चुका हैं। इन चुनावों में राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीत कर बाजी मार ली हैं। जिला परिषद में 4 जिलों (जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जोधपुर)में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है, वहीं सिरोही में भाजपा का बोर्ड बनना तय हो गया हैं, जबकि भरतपुर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी हैं, लेकिन यहाँ बोर्ड की चाबी बसपा और निर्दलीयों के हाथ मे हैं।
जिला परिषद की 78 पंचायत समितियों में से कांग्रेस लगभग 55 पंचायत समितियों में बोर्ड बना सकती हैं, जबकि बीजेपी 14 पंचायतों में बोर्ड बना सकती हैं। हालांकि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत 38 पंचायत समितियों में मिला हैं, लेकिन बाकी जगह वो निर्दलीयों के सहारे बोर्ड बनाने में कामयाब होगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने 55 जगह बोर्ड बनाने का दावा किया हैं।
पंचायत और जिला परिषद का फाइनल रिजल्ट
पंचायत समिति सदस्य
कुल सीट- 1564
कांग्रेस- 670
बीजेपी-551
रालोपा-40
बसपा-11
निर्दलीय-290
जिला परिषद सदस्य
कुल सीट-200
कांग्रेस- 99
बीजेपी- 90
बसपा- 3
रालोपा- 0
निर्दलीय- 8

1 Comments
Lucky Club: Top Casino Site and Bonuses 2021
ReplyDeleteLucky Club's main feature is simple registration: You create your Lucky Club account; you luckyclub.live place bets in the slots you've previously played 🥇 Best Lucky Club Slots Site: Videoslots💰 Top Jackpot Slots RTP: 95%🤝 Top Mobile Casino: Slots
Tnxx for comment