गांधीनगर, गुजरात।
आज गुजरात में एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल या यूं कहें कि एक बड़ा घटनाक्रम हुआ हैं, क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अचानक से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। हालांकि अभी गुजरात मे सरकार स्थिर चल रही थी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा और न ही ऐसी कोई खबर पहले सामने आई। इस तरह अचानक से इस्तीफा देने से सभी लोगों के मन मे एक सवाल जरूर आ रहा हैं कि आखिर विजय रुपाणी ने ऐसे इस्तीफा क्यों दिया? क्या वजह रही होगी जो ऐसे इस तरह विजय रुपाणी ने इस्तीफा दिया होगा?
अगले साल गुजरात मे होने हैं विधानसभा चुनाव
दरअसल इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे एक पार्टी कार्यकर्ता को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। मुख्यमंत्री के रूप में मिले इस दायित्व को निभाते हुए मेरे कार्यकाल के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है।”

Tnxx for comment