पंचायत चुनाव में RLP ने 40 सीटों पर दर्ज की जीत, जाने कांग्रेस-बीजेपी को कितनी सीट मिली?

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।



राजस्थान के 6 जिलों के पंचायत चुनाव का परिणाम अब सभी सीटों का सामने आ गया हैं। राजस्थान के 6 जिलों में 1564 सीटों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम आज आया हैं। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, सिरोही और भरतपुर जिले में यह चुनाव हुए थे। 


40 सीटों पर RLP ने जीत दर्ज की


1564 सीटों में से 40 सीटों पर RLP ने जीत दर्ज की हैं, जबकि कांग्रेस ने 631 सीटों पर जीत दर्ज की हैं, वहीं बीजेपी ने 535 सीटों पर जीत दर्ज की हैं, वहीं बसपा ने भी 10 सीटों पर बाजी मारी हैं, इसके अलावा 260 सीटों पर निर्दलीय उमीदवारों ने जीत दर्ज की हैं। इस चुनाव में एक बार फिर राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने बाजी मारी हैं, हालांकि अभी जिला परिषद का चुनाव आना बाकी हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default