सांचौर: किसान को लात मारने वाले SDM का 1 दिन बाद हुआ तबादला

INC News
0

 सांचौर, राजस्थान।





सांचौर में किसान को लात मारने वाले SDM भूपेंद्र यादव को राजस्थान सरकार ने तबादला करके सांचौर से हटा दिया हैं। भूपेंद्र यादव का तबादला अब जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद पर किया हैं। गौरतलब हैं कि गुरुवार को जालौर जिले में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रास्ता खोलने को लेकर एसडीएम और ग्रामीण किसानों में तकरार हो गई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस वीडियो में SDM एक किसान को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।


इस वीडीओ के वायरल होने के बाद राजस्थान के कई नेताओं ने एसडीएम के इस व्यवहार को गलत बताया, वहीं किसानों ने भी मौके पर आंदोलन शुरू कर दिया। शुक्रवार को किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी वीडीओ शेयर करते हुए एसडीएम के इस व्यवहार की आलोचना की। इस घटना को लेकर एसडीएम ने 16 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया, जिसमें राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था।


शुक्रवार पूरे दिन एसडीएम की आलोचना हो रही थी, चाहे वो सोशल मीडिया पर हो या फिर आम चर्चा में। वहीं सांचौर में किसानों ने आंदोलन को भी तेज किया, जिसको देखते हुए सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए SDM को सांचौर से जोधपुर ट्रांसफर कर दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default