जयपुर, राजस्थान।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एक बार RAS भर्ती को लेकर काफी चर्चा में आए हैं। दरअसल उनकी पुत्रवधू के भाई और बहन का हाल ही में RAS में सेलेक्शन हुआ हैं। कल RPSC ने टॉप कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी, जिसमें उनके नम्बरों का ब्यौरा था। डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा के भाई गौरव और बहन प्रभा के इंटरव्यू में 80% अंक हैं, दोनों भाई-बहन के बराबर नम्बर हैं इंटरव्यू में, इसके अलावा 2016 में खुद प्रतिभा के भी इंटरव्यू में 80% अंक आए थे।
इस बात को लेकर लोगों में एक बड़ी चर्चा छिड़ गई, सोशल मीडिया पर लोग इसके पक्ष और विपक्ष में कमेंट कर रहे हैं, लेकिन यह मात्र एक संयोग ही हो सकता हैं, क्योंकि 2016 में न तो कांग्रेस सरकार थी और न ही प्रतिभा से डोटासरा परिवार का कोई रिश्ता। इस चर्चा को लेकर खुद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि बच्चे टैलेंटेड हैं, शुरू से ही यह टॉपर रहे हैं, प्रतिभा से हमारा रिश्ता RAS बनने के बाद ही जुड़ा था, उसका भाई भी टॉपर रहा हैं और वो दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर चयनित भी हो चुका हैं, ठीक वैसे ही उसकी बहन प्रभा भी टॉपर रह चुकी हैं। इनका सेलेक्शन हुआ तो इसमें मेरा क्या दोष हैं। उसके अलावा 300 से ज्यादा लोगों के 75-80% अंक आए हैं।
0 Comments
Tnxx for comment