राजस्थान: कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवा रहे पुलिसवालों को सुमेरपुर विधायक ने धमकाया

INC News
0

 पाली, राजस्थान।





पाली के सुमेरपुर से भाजपा विधायक जोराराम कुमावत का एक video वायरल हो रहा हैं, यह वीडियो वीकेंड लॉक डाउन का हैं। इस विडियो में विधायक जोराराम कुमावत पुलिसकर्मियों को धमकाते नजर आ रहे हैं, पुलिसकर्मी कोरोना गाइडलाइंस का व्यापारियों से पालन करवा रहे थे, इस मौके पर विधायक बाजार पहुंच गए और उन्होंने हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन से कहा- औकात में रहो, यह सुमेरपुर हैं, मालूम पड़ा।





इस दौरान विधायक जोराराम कुमावत ने भी मास्क नहीं पहना था। विधायक का कहना हैं कि दुकानदार के 5-10 मिनट दुकान खोलने से कोई पहाड़ नहीं टूट जाएगा। इस पर कॉन्स्टेबल ने कहा कि हम सरकार के द्वारा जारी हुए आदेशों की पालना करवा रहे हैं। इस घटना का पूरा वीडियो हमने यहां सलग्न किया है, आप उसे देख सकते है। हम आपको बता दे कि सुमेरपुर में भी कोरोना लगातार बढ़ रहा हैं और इस संकट में विधायक पुलिसकर्मियों को बिना मास्क पहने डांट लगा रहे हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default