जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान प्रदेश में 2 दिनों के लिए लगा हुआ वीकेंड कर्फ्यू अब आगे भी जारी रहेगा। देर रात राजस्थान गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए इसको 3 मई तक बढ़ा दिया हैं। जो पाबन्दी वीकेंड कर्फ्यू में लगी हुई थी, वही पाबंदी आगे 3 मई तक लगी रहेगी। इस दौरान बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार पूरे दिन लगातार बैठकें की, सभी ने सीएम को लॉक डाउन का ही सुझाव दिया, ताकि इस बढ़ रही चैन को रोका जा सके। आखिरकार सीएम गहलोत ने फैंसला लेते हुए गृह विभाग के जरिये यह आदेश पारित किए।
इस कर्फ्यू के दौरान बहुत तरह की पाबंदियां रहेगी, मार्केट पूरी तरह बन्द रहेंगे। मेडिकल और इमरजेंसी सुविधाएं चालू रहेगी। उद्योग धंधे भी चालू रहेंगें, क्योंकि अगर उनको बन्द किया गया तो मजदूर पलायन कर सकते हैं, ऐसे में उद्योग और धंधों को बन्द नहीं किया गया हैं। किराने का सामान, खाद्य सामग्री की दुकानें, डेयरी शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट दिखाना होगा और 72 घण्टे पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट चलना होगा। सरकारी कार्यालय भी बन्द रहेंगें, अस्पताल और उनसे जुड़ी हुई सुविधाएं चलती रहेगी। इस तरह राजस्थान में एकदम लॉक डाउन सा लग गया हैं, ताकि कोरोना की इस बढ़ती हुई चैन को तोड़ा जा सके।

Tnxx for comment