राजस्थान उपचुनाव: BJP ने RLP को बताया कांग्रेस की B टीम, जाने पूरा मामला

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।





राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, इन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा। तीनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ले अलावा RLP ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं, सभी पार्टियों ने जातिगत समीकरणों के आधार पर प्रत्याशी उतारे हैं। RLP ने कांग्रेस और बीजेपी के बाद प्रत्याशियों के चयन किया, जिससे दोनों पार्टियों को ही नुकसान हो सकता हैं। अब RLP को लेकर BJP ने कहा हैं कि RLP कांग्रेस की ही बी टीम हैं।


राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि RLP कांग्रेस की ही बी टीम हैं, RLP ने जिस तरह प्रत्याशी उतारे हैं, उससे साफ जाहिर हैं कि उनका मकसद बीजेपी को नुकसान पहुंचाने का हैं, RLP गम्भीर पार्टी नहीं हैं। इस बयान का पलटवार करते हुए RLP प्रवक्ता महीपाल महला ने कहा कि अभी हाल ही में डूंगरपुर में कांग्रेस और बीजेपी ला गठजोड़ सामने आया था, जब राजस्थान में कोई तीसरी राजनीतिक ताकत उभरती हैं, तो ये दोनों पार्टियां मिलकर उसको दबाने का प्रयास करते हैं।


वही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता आर सी चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं, उन्होंने कहा कि यह बात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में RLP के साथ गठबंधन के वक्त क्यों नहीं सोची और खींवसर विधानसभा उपचुनाव के वक्त भी बीजेपी RLP के साथ थी? उस समय क्या बीजेपी ने कांग्रेस की बी टीम के साथ गठबंधन किया था।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default