भीलवाड़ा, राजस्थान।
राजस्थान की 3 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है, इनमें सहाड़ा विधानसभा सीट विवादों के चलते चर्चा में आ गई हैं, इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया को लेकर विवाद छाया था, बताया जा रहा हैं कि पितलिया को BJP ने ज़बरदस्ती बिठा दिया, पितलिया ने खुद उनके कारोबार को बन्द करने की धमकी के आरोप भी लगाए हैं, आखिरकार पितलिया ने अपना नामांकन उठा लिया, लेकिन अब RLP प्रत्याशी को लेकर भी ऐसा ही विवाद सामने आया हैं।
बताया जा रहा हैं कि RLP प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के आवास पर कई जाट समाज के नेताओं ने जाकर उनके फॉर्म उठाने की मांग की। इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हुआ हैं, जो एक BJP नेता से जुड़ा हुआ हैं, BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष पर RLP प्रत्याशी पर दबाव बनाने का आरोप हैं, घटना का एक ऑडियो भी वायरल हुआ हैं, हालांकि अब RLP प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने वीडियो जारी कहा हैं कि वो फॉर्म नहीं उठा रहे हैं, वो मैदान में डटे रहेंगें।

Tnxx for comment