उपचुनाव: कांग्रेस, BJP और RLP के उमीदवार आज तीनों जगह करेंगें नामांकन दाखिल

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।





राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन हैं। अभी तक किसी भी दल के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। आज लास्ट दिन ही कांग्रेस, बीजेपी और रालोपा के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगें। तीनों पार्टियों के नेता नामांकन सभाओं में भाग लेंगें और लोगों को सम्बोधित करेंगें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आज तीनो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर नामांकन सभाओं में भाग लेंगें।


कांग्रेस से सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा, अजय माकन सहित अन्य नेता भी नामांकन सभाओं में भाग लेंगें। वही बीजेपी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां राजसमंद और सहाड़ा में मौजूद रहेंगें, बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह सुजानगढ़ में राजेंद्र राठौड़ के साथ मौजूद रहेंगें। वही RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी सुजानगढ़ में नामांकन सभा मे भाग लेंगें। RLP प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग राजसमंद में तो नारायण बेनीवाल सहाड़ा में मौजूद रहेंगें।


जाने किस पार्टी से कौन कर रहा दावेदारी


सुजानगढ़

कांग्रेस: मनोज मेघवाल

बीजेपी- खेमाराम मेघवाल

रालोपा- सीताराम नायक


राजसमंद

कांग्रेस- तनसुख बोहरा

बीजेपी- दीप्ति माहेश्वरी

रालोपा- प्रह्लाद खटाना


सहाड़ा

कांग्रेस- गायत्री त्रिवेदी

बीजेपी- रतनलाल जाट

रालोपा- बद्रीलाल जाट

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default