RLP का शंखनाद, सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस और BJP को लिया आड़े हाथ
personINC News
Sunday, March 07, 2021
0
share
सुजानगढ़, राजस्थान।
राजस्थान की तीसरी मोर्च ले रूप में उभरी RLP ने आज विधानसभा उपचुनाव का शंखनाद किया हैं, RLP ने आज चूरू के सुजानगढ़ में युवा-किसान आक्रोश रैली का आयोजन किया, इस रैली के जरिये RLP ने गहलोत सरकार पर हर तरफ से घेराव किया, वही किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया। इस रैली में हजारों किसानों और युवाओं ने भाग लिया, रैली में RLP के दर्जनों ने अपना सम्बोधन दिया।
बेनीवाल ने कहा की आरएलपी किसान,युवाओं व गांव तथा गरीब के मुद्दों व उनके हितों के संरक्षण की लड़ाई लड़ रही है,उन्होंने कहा सुजानगढ़ क्षेत्र के लोगो को जागरूक होकर आगामी उप चुनाव में मतदान करना है,सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस दोनों ने आपसी मिलाजुली के खेल से सत्ता में आ जाते हैं और राजस्थान की जनता का शोषण करते हैं मगर इस बार हमें समझदारी से काम लेकर दोनों पार्टियों को सत्ता के हक से वंचित करना है और गांव गरीब किसान की सत्ता में भूमिका स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है,उन्होंने स्थानीय सत्ता में रहे कई नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के नाम पर वोट लेकर विधानसभा और लोकसभा में पहुंच जाते हैं मगर जब किसान की बात आती है तो वह दूर दूर तक नजर नहीं आते इसलिए हमें ऐसे लोगों से भी सावधान रहना है !
Tnxx for comment