जयपुर, राजस्थान।
आज राजस्थान विधानसभा में पुलिस विभाग के काम काज को लेकर चर्चा रखी गई थी। इस पर विधानसभा में चर्चा करते हुए खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने पुलिस विभाग पर सवाल खड़ा किया और अपने बड़े भाई नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का मुद्दा उठाया। नारायण बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के एक सांसद को FIR करवाने के लिए लोकसभा में आवाज उठानी पड़ी, उनके अलावा एक केंद्रीय मंत्री ने भी लोकसभा में FIR के लिए बोला, उसके बाद लोकसभा समिति के बुलावे पर राजस्थान के DGP को 2 बार लोकसभा में हाजिर होना पड़ा और वहां पूरे दिन खड़ा भी होना पड़ा।
दरअसल हनुमान बेनीवाल पर 2019 में बाड़मेर के बायतु में पथराव किया गया था। इस घटना की कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी, उसके बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव रखा, जिसके बाद लोकसभा समिति ने राजस्थान के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया। इस मुद्दे को लेकर विधायक नारायण बेनीवाल ने आज विधानसभा में पुलिस विभाग पर सवाल खड़े किए।

Tnxx for comment