रालोपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महिपाल महला ने खोली Sikar times की पोल

INC News
0

सीकर, राजस्थान।

देश मे दिनोंदिन पत्रकारिता का स्तर नीचे गिरता हुआ जा रहा हैं। आये दिन पत्रकारों की पोल खुलती हुई नजर आ रही हैं। राजस्थान की सीकर जिले में एक वेब चैनल Sikar times हैं, जो पिछले कुछ दिनों से एक जातिवाद का जगर घोलता हुआ नजर आ रहा हैं। राजस्थान के सीकर में हुए दुल्हन अपहरण मामले के बाद से sikar times ने अनेकों ऐसी जातिवादी पोस्ट की, जिस पर उसी चैनल के समर्थकों ने भारी विरोध किया, लेकिन फिर भी इस चैनल ने अपनी मर्यादा को बचाए नहीं रखा हैं।


रालोपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महिपाल महला ने बोला सीकर टाइम्स पर हमला

वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महिपाल महला ने मंगलवार को bol hindustan को दिए हुए इंटरव्यू में कहा कि sikar times सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपने पत्रकारिता के धर्म भूल गया हैं, कुछ लालच में आकर सीकर टाइम्स पिछले कुछ दिनों से जातिवाद का जगर घोलने में लगा हुआ है, साथ ही हमारी पार्टीक नेता हनुमान बेनीवाल को लेकर गलत टिपणियां कर रहा हैं, जो निराधार हैं, पत्रकार किसी भी जाति का हो, उसे अपने पत्रकारिता के धर्म को नही भूलना चाहिए और निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए।

रालोपा के प्रवक्ता महिपाल महला ने कहा कि इसी सीकर टाइम्स ने पहले हमारी पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल को लेकर काफी लोकप्रियता बंटोरी और अब कुछ लालच में आकर यह गलत पत्रकारिता कर रहे हैं। उनके हर एक पोस्ट पर आए हुए कमेंट्स में से 90% कमेन्ट उनके विरोध में आ रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि उनके फॉलोवर भी उनके साथ नहीं हैं और उनकी पत्रकारिता के खिलाफ नजर आ रहे है। 

महिपाल महल ने कहा कि आगे से हम कभी भी सीकर टाइम्स को कोई इंटरव्यू नहीं देंगे। इसी न्यूज चैनल वाले ने बेनीवाल के इंटरव्यू के लिए 2 घण्टे का इंतजार किया था, उसके बाद मैने उनका इंटरव्यू हनुमान बेनीवाल से करवाया था। हम आपको बता दे कि सीकर टाइम्स कुछ दिनों से जातिवादी और भड़काऊ पोस्ट करने में लगा हुआ है, जिसका काफी विरोध सोशल मीडिया पर देखा जा सकता हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default