डीडवाना, राजस्थान।
नागौर जिले के डीडवाना के एडीजे कोर्ट में आज गैंगस्टर आंनदपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह को पेश किया गया। मंजीत सिंह 2001 में हुए खेराज जाट हत्याकांड में आरोपी हैं। मंजीत सिंह पर अनेक प्रकार के हत्या, चोरी के मामले दर्ज हैं और आरोपी मंजीत सिंह अभी अजमेर जेल में बंद है। आज अजमेर से डीडवाना मंजीत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। इस मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने अब इस मामले में 29 मई को सुनवाई करने के आदेश दिए है।
2001 में लाडनू में खेराज जाट हत्याकांड हुआ था, इस हत्याकांड में खुद आंनदपाल और उसके भाई समेत 4 लोग और आरोपी थे। इनमें से आंनदपाल और 2 आरोपियों की मौत हो चुकी हैं। आरोपियों ने 11 फरवरी 2001 को आपसी रंजिश के चलते खेराज जाट की हत्या कर दी थी।

Tnxx for comment