सीएम गहलोत ने किरोडी मीणा, हनुमान बेनीवाल और राजेंद्र राठौड़ पर बोला बड़ा हमला

INC News
0

जयपुर, राजस्थान।

राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में हुए रेप मामले में सियासित तेज हो गई हैं। अब इस रेप मामले को लेकर भाजपा नेताओं के साथ एक बड़ी भीड़ सड़को पर उतर आई हैं। कल मंगलवार को दौसा से यह हजारों की भीड़ जयपुर की ओर कूच कर रही हैं। दौसा रेलवे स्टेशन पर इस भीड़ और पुलिस के बीच काफी पथराव भी हुआ है। इस पथराव में आंदोलन कर रहे नेता किरोडी मीणा और हनुमान बेनीवाल को भी चोट आई है, वहीं कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलन कर रहे नेताओ के बारे में बोला ऐसा 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा में आंदोलन कर रहे नेताओ के बारे में एक ट्वीट किया, जिसमें गहलोत ने लिखा 'किरोड़ीलाल जी,बेनीवाल जी,राठौड़ जी ये बेचारे क्या कर सकते हैं जब मोदीजी ही झूठ बोल रहे हैं और थानागाजी प्रकरण को लेकर राजनीति कर रहे हैं ऐसे में उनको तो करना पडेगा क्योंकि BJP में एक-दूसरे को डाउन करने के लिए राजनीति चल रही है कि अब आगे नेता कौन बने,BJP के अंदर लड़ाई ये हो रही है'।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default