अगर नागौर से हनुमान बेनीवाल जीते तो मिल सकती हैं RLP को बड़ी पहचान, अगर हारे तो..

INC News
0

नागौर, राजस्थान।

राजस्थान की जनता मतदान होने के बाद अब परिणाम पर नजर लगाए बैठी हैं। राजस्थान की हॉट सीट नागौर की बात करते हैं, तो इस सीट पर कड़ा मुकाबला बना हुआ है, लेकिन यह सीट परिणाम के बाद निर्णायक जरूर बनेगी। इस सीट पर आंकलन भी काफी कड़ा हैं, कुछ लोगों का कहना है बेनीवाल ही जीतेंगे तो कुछ कांग्रेस की ज्योति मिर्धा का दावा कर रहे है। अब कौन जीतेगा, यह तो नतीजे ही बताएंगे।


चुनाव जीतने पर बेनीवाल RLP को राष्ट्रीय पहचान दिला सकेंगें

अगर इस चुनाव में रालोपा के हनुमान बेनीवाल चुनाव जीत जाते हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को होगा। फिलहाल उनकी पार्टी राजस्थान में ही चर्चित हैं। लेकिन बेनीवाल के सांसद बनकर दिल्ली पहुचने पर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी। बेनीवाल विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी ऐसे ही मुद्दे उठाते रहे तो उनको भारत के हर कोने में एक अलग पहचान मिल सकेगी।

वहीं रालोपा का कद भी बढ़ जाएगा, रालोपा के सदस्य राजस्थान की विधानसभा और दिल्ली की लोकसभा में होंगें। भाजपा को भी उनके जितने के बाद बेनीवाल में एक नई ताकत दिखाई दे सकती हैं। 

अगर चुनाव हारे तो झेलना पड़ सकता हैं विरोध

अगर बेनीवाल कांग्रेस की मिर्धा से चुनाव हार जाते है, तो उनको उनके ही कार्यकताओं का विरोध झेलना पड़ सकता हैं। हारने पर लोग रालोपा और भाजपा के गठबंधन को गलत करार देंगें। रालोपा के कई नेता बेनीवाल के गठबंधन करने के बाद दूसरी पार्टियों में भी शामिल हो गए है। बेनीवाल ने विधानसभा में 57 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सारे उमीदवार आज रालोपा में नहीं होकर दूसरी पार्टियों में हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default