ओसियां, जोधपुर।
अपने विधानसभा क्षेत्र से गायब और लापता होने की ख़बरों के बीच आज ओसियां से विधायक दिव्या मदरेणा ओसियां विधानसभा के गांवों में पहुंची। गांवो में जाकर विधायक दिव्या मदरेणा ने शोक संतृप्त परिवारों से मिलकर उनके साथ शोक जताया। इस दौरान विधायक दिव्या मदरेणा ने मथानिया गांव, तिंवरी गांव, गगाडी और बालेसर के चिड़वाई गांव में जाकर शोक व्यक्त किया। इसके अलावा दो दिन पहले विधायक ने जोधपुर के अस्पताल में जाकर बिजली से करंट लगे किसान से मुलाकात भी की और उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार की कामना की।
विरोधियों ने क्षेत्र से लापता होने के जारी किए पोस्टर
वहीं विधायक दिव्या मदरेणा के कुछ विरोधियों ने उनके विधानसभा क्षेत्र से लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। विरोधियों ने पोस्टर पर लिखा कि चुनाव के बाद विधायक क्षेत्र से अनुपस्थित हैं, लेकिन विधायक दिव्या मदरेणा के ऐसे गांवो में जाने से लापता के पोस्टर फिखे दिखाई दे रहे है।


Tnxx for comment