जयपुर, राजस्थान।
लोकसभा चुनावों के बीच अब राजस्थान में एक नई जंग छिड़ गई हैं, यह जंग राजस्थान के शिक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर हैं। इस जंग में राजपूत समाज और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आमने-सामने हो गए है। इस मामले को लेकर ट्विटर पर भी वार छिड़ गया हैं। दरअसल राज्य सरकार ने इस बार पाठ्यक्रम में बदलाव किया हैं। कक्षा आठवीं की अंग्रेजी की किताब से सरकार ने 'सती' की फ़ोटो गायब कर दी हैं, जिसको लेकर काफी बवाल हो रहा हैं।
इस मामले को लेकर भाजपा नेता दिया कुमारी ने गहलोत सरकार पर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया हैं। वही महाराणा प्रताप की हार और जीत को लेकर भी काफी बवाल सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा हैं। कई राजपूत संगठनों ने भी राज्य सरकार पर इतिहासS छेड़छाड़ के आरोप लगाए है। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्विटर पर वापसी जवाब भी दिया हैं।
हमने छात्रों के हितों को देखते हुए किया बदलाव- डोटासरा
वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा हैं कि हमने छात्रों के हित को देखते हुए बदलाव किया हैं। हम छात्रों को सती होने की शिक्षा नहीं दे सकते है, यह कानूनी अपराध भी हैं। यह पुरानी सरकार की मानसिकता को भी दर्शाता हैं। वहीं हमने महाराणा प्रताप की हार या जित के बारे में नही बताया हैं, प्रताप का शौर्य, साहस और इतिहास राजस्थान के कण-कण में हैं। भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं हैं, इसलिए भाजपा निराधार मुद्दे बना रही हैं।

Tnxx for comment