गहलोत सरकार सांसद किरोडी मीणा और विधायक हनुमान बेनीवाल को गिरफ्तार कर सकती हैं।

INC News
0

दौसा, राजस्थान।

राजस्थान के अलवर के थानागाजी में हुए रेप मामले में अब सियासित काफी तेज हो गई हैं। भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला ब दिया हैं। मंगलवार को दौसा में राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा के नेतृत्व में बड़ी सभा का आयोजन किया गया था और उस सभा के बाद हजारों की संख्या में लोग बेनीवाल और किरोडी मीणा के साथ जयपुर कूच कर रहे थे। जयपुर कूच करते समय लोगों की भीड़ काफी हिंसक हो गई। दौसा जयपुर रेलवे ट्रेक को भीड़ ने जाम लर दिया, उसके बाद भीड़ और पुलिस में काफी पत्थरबाजी भी हुई।

पुलिस और भीड़ की इस पत्थरबाजी में आम लोगों को भी चोटें आई, वहीँ रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल का कहना हैं कि उनके और मीणा के भी पत्थरबाजी में चोट लगी हैं। पुलिस ने मीणा और बेनीवाल को।कोतवाली लेजाकर समझाइश भी की। अब बेनीवाल और किरोडी मीणा का उनके समर्थकों के साथ धरना जारी हैं। इस हिंसक स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा और हनुमान बेनीवाल को गिरफ्तार भी करवा सकती हैं। हालांकि मीडिया में ऐसी खबर आ रही थी कि उनको गिरफ्तार कर लिया गया हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default