जोधपुर में रालोपा नेता पुखराज गर्ग ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जाने क्या है मामला

INC News
0

जोधपुर, राजस्थान।

आज जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने घेराव किया। पुखराज गर्ग के नेतृत्व में हुआ यह घेराव अलवर के थानागाजी में हुए रेप कांड के मामले में था। रालोपा नेता पुखराज गर्ग में कहा कि यह राजस्थान में हुआ सबसे बड़ा घिनौना और निंदनीय कांड हैं। और तो और इस मामले में राज्य सरकार भी दोषी हैं, जिसने यह मामला छुपाने की कोशिश की।


रालोपा नेता पुखराज गर्ग ने राज्यपाल से राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की हैं। हम आपको बता दे कि राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में एक महिला के साथ उसके पति के सामने ही बलात्कार किया गया और घटना का वीडियो भी बना लिया, उसको बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की और चुनाव के चलते इस मामले को छुपाए रखा, हालांकि सरकार ने डीजीपी को सस्पेंड कर दिया हैं लेकिन मामला अब सियासी होता जा रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default