खींवसर में हनुमान बेनीवाल पहुंचे मृतक किसान के घर, आर्थिक सहायता के लिए कर रहे प्रयास

INC News
0

खींवसर, नागौर।

खींवसर विधायक और रालोपा सयोंजक हनुमान बेनीवाल खींवसर तहसील के गांव कनकडाय में एक मृतक किसान के घर पहुंचे है। यह किसान शराब तस्करों की लापरवाही से मर गया था। अब किसान के घर विधायक हनुमान बेनीवाल पहुंच गए और किसान के लिए न्याय की गुहार कर रहे है। बेनीवाल ने किसान परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी बात की हैं। वहीं राज्य सरकार से भी कोई आर्थिक सहायता इस किसान परिवार को मिले, इसके लिए हनुमान बेनीवाल पूरी कोशिश कर रहे है।

मौके ओर विधायक बेनीवाल ने तहसीलदार और थानेदार को भी बुला लिया है और प्रशासन से बात चीत जारी हैं। वही शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया हैं। कनकडाय गांव में भारी संख्या में किसान एकत्रित भी हुए है।

गौरतलब हैं कि खींवसर के कनकडाय गांव में देर रात शराब तस्करों ने एक बिजली के खम्बे से गाड़ी टकरा दी, पास में ही खाट पर सो रहे किसान के ऊँपर बिजली का खम्बा गिर गया, जिसके कारण किसान की मौत हो गई, हालांकि किसान ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं बच पाया।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default