जोधपुर के तिंवरी गांव में मां और बेटी को गाड़ी से कुचलकर मारा, राजस्थान बना जंगलराज

INC News
0

जोधपुर, राजस्थान।

राजस्थान में चुनाव के बाद लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद ऐसा लग रहा हैं कि राजस्थान में जंगलराज हो गया हैं। आज जोधपुर के ओसियां तहसील के गांव तिंवरी में मां और बेटी को गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया। वही बताया जा रहा हैं कि मृतकों पर गाड़ी चढ़ाने वाला युवक खुद ननदी में कूद गया हैं। अभी तक पुलिस को युवक का न तो शव मिला है और न ही युवक। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

जाने क्या है पूरा मामला

दरअसल तिंवरी गांव माँ कमला देवी और बेटी इंदिरा पर एक युवक सुरताराम गंवारिया ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई, जिसके बाद मां और बेटी नीचे गिर गई, उसके बाद युवक ने गाड़ी से बार-बार मां बेटी को गाड़ी से कुचला, फिर भी उनकी जान बच गई तो आरोपी युवक ने पत्थरों से हमला बोल दिया, जिसके बाद दोनों मां और बेटी की मौत हो गई। इस मामले के बाद जोधपुर क्षेत्र में दशहत का माहौल बन गया हैं।

पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही हैं। आरोपी युवक ने भी आत्महत्या के प्रयास से नदी में छलांग लगा दी हैं। पुलिस एक-एक पहलू को जोड़कर पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default