डीडवाना, नागौर।
आज डीडवाना में पूर्व विधायक और किसान नेता स्वर्गीय रूपाराम डूडी की पांचवी पुण्यतिथि हैं। इस अवसर उनके पुत्र डीडवाना विधायक चेतन डूडी के द्वारा उनके पैतृक गांव मण्डूकरा में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया हैं। इस अवसर पर डीडवाना क्षेत्र के आस-पास के लोग मण्डूकरा में जाकर किसान नेता स्वर्गीय रूपाराम डूडी को श्रद्धांजलि देंगें।
किसान नेता रूपाराम डूडी की छवि एक किसान नेता के तौर पर ही थी। रूपाराम डूडी एक गरीब किसान परिवार से निकल कर राजस्थान की विधानसभा पहुंचे थे। 2014 में उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिसके चलते रूपाराम डूडी का 10 मई 2014 को स्वर्गवास हो गया। इस दिन डीडवाना सहित नागौर ने एक किसान नेता खो दिया था। रूपाराम डूडी के यूं अचानक चले जाने से हर कोई हैरान रह गया था।


Tnxx for comment