ओसियां, जोधपुर।
एक ओर ओसियां विधायक दिव्या मदरेणा के लापता होने के पोस्टर जारी हो रहे हैं, पोस्टर में लिखा जा रहा हैं कि दिव्या मदरेणा अपने क्षेत्र में समय पर उपस्थित दर्ज नहीं करा रही हैं। लेकिन इन अफवाहों की खबरों के बीच विधायक दिव्या मदरेणा ने आज अपने क्षेत्र के एक किसान से जोधपुर के अस्पताल में जाकर मुलाकात की हैं।
दरअसल विधायक दिव्या मदरेणा के क्षेत्र ओसियां के केलावा खुर्द गांव का एक किसान खेती का काम करते समय बिजली के करंट से झुलस गया था। पीड़ित किसान का नाम लक्ष्मण राम गोदारा हैं। पीड़ित अभी जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। विधायक दिव्या मदरेणा आज जोधपुर में अस्पताल में पहुचकर पीड़ित किसान से मुलाकात करके उनकी कुशल क्षेम जानी। साथ ही डॉक्टरों को उचित दिशा निर्देश भी दिए और जल्द से जल्द किसान के स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना की।


Tnxx for comment