क्या ओसियां विधायक दिव्या मदरेणा लापता हो गई हैं, सोशल मीडिया पर लापता के पोस्टर हुए वायरल

INC News
0

जोधपुर, राजस्थान।

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि 'गुमशुदा की तलाश' , नाम- दिव्या मदरेणा (ओसियां विधायक), पिता का नाम- महिपाल मदरेणा, माता का नाम- लीला मदरेणा, दादा का नाम- स्व. परसराम मदरेणा, इसके अलावा मदरेणा के रंग और आंखों के बारे में भी लिखा हुआ है।

इस पोस्टर के नीचे लिखा हुआ है कि ओसियां विधायक दिव्या मदरेणा जहां भी मिले, उसे ओसियां की जनता के सामने पेश करे, ओसियां की जनता को अपना हिसाब चुकता करना है, महलों की राजकुमारी वोटों की खातिर तो गली-गली घूम रही थी, अब कहाँ हैं, जनता के साथ धोखा तो किया, लेकिन जनता माफ नहीं करेगी।

आखिर क्या है इसकी सच्चाई, जाने

दरअसल दिव्या मदरेणा असल मे लापता नहीं हुई हैं। यह पोस्टर ओसिया क्षेत्र के किसी मतदाता का हैं। मतदाता विधायक के अपने क्षेत्र में अनुपस्थित होने के कारण नाराज है। इसलिए यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया हैं। जनता का आरोप हैं कि मदरेणा चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रही हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default