सोशल मीडिया पर वायरल पीठासीन अधिकारी कौन हैं? जाने इसकी पूरी सच्चाई

INC News
0

वायरल टेस्ट।

आजकल वायरल होना आम बात हैं। एक ही दिन कोई भी कैसे भी वायरल हो जाये, उसको खुद को पता नहीं होता हैं। ठीक ऐसा ही एक पीठासीन अधिकारी के साथ हुआ है। मतदान वाले दिन यह महिला वायरल हो गई थी, अब तो हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह छाई हुई हैं। लोग इसके बारे में कई अपवाहे भी फैला रहे है कि यह मिस जयपुर, कभी कुछ और बता रहे है। लेकिन आज INC Media इसकी पूरी सच्चाई आपको बताएगा।

वायरल लेडी का नाम मिस रीना द्विवेदी हैं।

यह वायरल लेडी उत्तरप्रदेश के देवरिया की रहने वाली हैं, इनका नाम रीना द्विवेदी हैं। यह पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करती हैं और इनकी ड्यूटी उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हैं। जिस दिन लखनऊ में मतदान हुआ, उस दिन इनकी डयूटी लखनऊ की मोहनगंज विधानसभा में लगाई गई थी। रीना द्विवेदी जैसे ही बूथ पर आ रही थी, तब कुछ पत्रकारों ने इनकी फ़ोटो ली थी, वो भी EVM के साथ।

इसके बाद यह फ़ोटो वायरल हो गई, कहा जा रहा था कि इनके बूथ पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई हैं। वैसे यह बात सच हैं इस बूथ पर 75 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। रीना द्विवेदी का कहना है कि यहाँ के लोग जागरूक है, इसलिए ज्यादा वोटिंग हुई हैं। रीना द्विवेदी टिक टोक पर काफी एक्टिव हैं और उनके सेंकडो वीडियो भी हैं, जो अब काफी वायरल हो रहे है।


Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default