अलवर, राजस्थान।
अलवर के थानागाजी में हुए महिला के साथ रेप मामले में अब महिला के पति ने एक बड़ा बयान दे दिया हैं। महिला के पति ने कहा हैं कि हम परिवार वाले अब नेताओ के घर आने से परेशान हो गए है, बार-बार नए-नए नेता घर आ रहे है और प्रत्येक नेता एक ही सवाल कर रहा हैं कि तुम्हारे साथ क्या हुआ? हम जवाब देकर थक चुके है। हमें कुछ नहीं चाहिए, हम दोनों को नोकरी और हमारा पूर्णनिवास चाहिए।
इस मामले में लोकसभा चुनावों को देखते हुए नेताओ ने सियासी बना दिया हैं। सभी दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है। सभी नेता पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दे रहे है, लेकिन इतने नेताओ के ऐसे घर जाने से पीड़ित परिवार परेशान हो चुका हैं।
हम आपको बता दे कि राजस्थान के अलवर के थानागाजी में 26 अप्रेल को एक दलित महिला के साथ उसके पति के सामने ही 5 आरोपियों ने बलात्कार किया था, आरोपियों ने घटना के बाद रेप का वीडियो भी बना लिया था, उस वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tnxx for comment