जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान में इन दिनों बलात्कारी बेखौफ घूम रहे हैं। हर दिन के मामला रेप का सामने आ रहा हैं, वहीं अलवर में हुए रेप ने तो राजस्थान को पूरे भारत मे शर्मसार किया हैं। राजस्थान में गहलोत सरकार को अभी 5 महीने ही हुए है। इनमें से गहलोत सरकार के सिर्फ 3 महीनों में 63 रेप के मामले दर्ज किए जा चुके है। इन 63 मामलों में से अभी तक सिर्फ 3 रेप मामलों में कार्यवाही की गई हैं।
साल 2019 में रेप मामलों का प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ गया हैं। पुलिस के पास कई लंबित रेप के मामले अभी पड़े, जिन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। अभी तक इनकी जांच भी नहीं हो सकी हैं। बलात्कार के मामलों में राजस्थान में जयपुर सबसे अधिक रेप वाला जिला हैं, तो अलवर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं कई ऐसे बलात्कार के मामले भी होते है, जिनकी शिकायत पीड़िता अपनी इज्जत के डर स्व करती भी नहीं हैं।

Tnxx for comment