अलवर कांड- मदर्स डे पर आरोपियों की माताओ ने अपने बेटों को लेकर कहा ऐसा

INC News
0

अलवर, राजस्थान।

अलवर की घटना इतनी निंदनीय हो गई, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। हालांकि पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद राजस्थान में काफी खौफ पैदा हो गया हैं। अब जनता उन आरोपियों की सजा पर नजर बनाए रखी हुई हैं। आज mother's day पर मीडिया ने आरोपियों की माताओ से बात की। आइए जानते हैं उनकी माताओ ने क्या कहा?

मेरी कोख से इंसान नहीं राक्षस पैदा हुआ- आरोपी हंसराज की मां

आरोपी हंसराज की मां संजना देवी ने कहा कि  नाम मत लो उस नराधम का, जिसने मेरी बेटी जैसी बेटी के साथ घृणित काम किया, उसने मेरा दूध लजा दिया हैं, उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। आरोपी हंसराज की मां ने कहा कि हमने इसके जन्म पर खुशियां मनाई थी, लेकिन उनकी कोख से इंसान नहीं राक्षस पैदा हुआ था। हंसराज की मां ने कहा कि अगर वो कानून से भी बच जाएगा तो भी वो उसको जिंदा नहीं छोड़ेगी।

वहीं आरोपी महेश की मां ने कहा कि भगवान ने ऐसे पापी बेटे को मेरे घर जन्म क्यों दिया, यह मेरे पिछले जन्म की सजा आज मुझे मिल रही हैं, उसको ऐसी सजा दी जाए, ताकि कोई दूसरा ऐसा नही कर सके।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default