अलवर कांड- थानागाजी से विधायक रहे हैं सिंह भड़ाना ने पीड़ित पति से पैसे लेकर मामला खत्म करने को कहा

INC News
0

अलवर, राजस्थान।

अलवर के थानागाजी में हुए घटनाक्रम में सभी आरोपी हिरासत में है, लेकिन यह मामला सियासी हो चला हैं। इस मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा हैं। अब पीड़िता के पति ने आरोप लगाया हैं कि उनके घर पर थानागाजी से पूर्व विधायक हेम सिंह भड़ाना आये थे, इस दौरान उन्होंने 2 मिनट पति से बात की थी और कहा कि पैसे लेकर मामले को खत्म कर दो। यह आरोप इस रेप कांड में पीड़िता के पति ने पूर्व विधायक हेम सिंह भड़ाना पर लगाए है।

आरोप राजनीति से प्रेरित हैं - भड़ाना

वहीं हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित हैं, मेरी उनके पति से बात ही नहीं हुई म हम घर गए थे और मेरे साथ अलवर प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के अलावा कई और नेता भी मौजूद थे। हम आपको बता दे कि वसुंधरा सरकार में हेम सिंह भड़ाना केबिनेट मंत्री रहे थे, विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था। इसलिए भड़ाना ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था जो कांग्रेस के कांति मीणा से चुनाव हार गए थे।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default