आज रालोपा ने अनशनकारी पीरदान सिंह राठौड़ के लिए SIT जांच की मांग की, बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी

INC News
0
नागौर, राजस्थान। आज नागौर जिला कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और डेह तहसील निर्माण समिति के तत्वावधान में पीरदान सिंह राठौड़ को न्याय दिलाने के लिए युवाओं ने हुंकार भरी। इसके साथ ही दोनों टीमों ने मिलकर नागौर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। यह ज्ञापन राज्य सरकार के नाम सौंपा गया। इस ज्ञापन के जरिये रालोपा ने पीरदान सिंह राठौड़ को एसआईटी जांच देने की मांग की।

जांच नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और डेह तहसील निर्माण समिति ने ज्ञापन देने के साथ ही कहा कि अगर पीरदान सिंह राठौड़ को समय पर न्याय मिला, तो हमें बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगें। हम आपको बता दे कि पीरदान सिंह राठौड़ पिछले 4 सालों से न्याय मांग रहे हैं, लेकिन उनको अभी तक न्याय नहीं मिला।

आज नागौर के नेहरू पार्क में रालोपा और डेह तहसील निर्माण समिति ने 11 बजे नागौर जिला कलेक्टर के सामने प्रदर्शन किया। इस समय रालोपा नेता अनिल बारूपाल, श्रवण रेवाड़, रामसिंह डिडेल, बाबूलाल धुँधवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default