जयपुर, राजस्थान।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने अब अगले विधानसभा सत्र के लिए राजस्थान की जनता से सुझाव मांगे हैं। राजस्थान की जनता जनहित से जुड़े सभी मुद्दों और समस्याओं को लेकर विधायक बेनीवाल को अवगत करवा सकते हैं। विधायक बेनीवाल उन सभी मुद्दों को अगले विधानसभा सत्र मे उठाएंगे।
बेनीवाल को ऐसे भेजे अपनी समस्या
विधायक बेनीवाल को अपनी समस्या आप उनके ईमेल पते पर भेजकर बता सकते है। विधायक बेनीवाल ने अपने फेसबुक पेज पर इस से सम्बंधित एक पोस्ट भी डाली हैं, जिसमें उन्होंने अपना ईमेल पता भी डाला हैं। आप अपनी समस्या उनके ईमेल पत्ते mlahanumanbeniwal@gmail.com पर भेज सकते हैं।
विधायक बेनीवाल ने कहा कि आपके भेजें के मुद्दों और समस्या पर मैं खरा उतरूंगा। उस समस्या के निवारण की हर संभव कोशिश करूंगा।



Tnxx for comment