समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद की समय सीमा बढ़ाए सरकार- किसान नेता हनुमान बेनीवाल

INC News
0
जयपुर, नागौर। राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने मूंग की खरीद का समर्थन मूल्य तय किया था। सरकार ने 7000 रुपए प्रति क्विंटल मूंग का समर्थन मूल्य रखा था। सरकार ने इस खरीद के लिए 3 महीने का समय रखा था, जो कल 7 जनवरी को पूरा हो गया हैं।

इस मामले में रालोपा सयोजक और विधायक बेनीवाल ने राजस्थान सरकार से इस समय सीमा को बढ़ाने की मांग की हैं। विधायक बेनीवाल ने सरकार से किसानों के लिए कुछ और समय की मांग की हैं।

सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद की समय सीमा बढ़ाए- बेनीवाल
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने इस सम्बंध में राजस्थान के सहकारिता मंत्री को एक पत्र भी लिखा, जिसमें विधायक बेनीवाल ने निवेदन किया कि किसान तकनीकी कारणों के कारण अपनी मूंग की फसल बेच नहीं पाया था। इसके अलावा कही जगहों पर मंडियों में भी खरीददारी बन्द थी। इसलिए सरकार कुछ समय और बढ़ाए।


Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default