जयपुर, राजस्थान।राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों सहित राजस्थान के सभी कस्बों में आज से किसान आंदोलन शुरू हो गया। यह किसान आंदोलन गहलोत सरकार के विरोध में किया जा रहा हैं। किसान नेता अमराराम ने इस आंदोलन की शुरुआत आज से की हैं।
इस आंदोलन के तहत आज सभी जगहों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले जलाए गए। इसके साथ गहलोत सरकार के वादों की प्रतियां भी जलाई गई।
इस आंदोलन के तहत आज सभी जगहों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले जलाए गए। इसके साथ गहलोत सरकार के वादों की प्रतियां भी जलाई गई।
आंदोलन के जरिये यह मांग कर रहे है कॉमरेड अमराराम
किसान नेता कॉमरेड अमराराम इस आंदोलन के तहत राजस्थान के किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी की मांग कर रही हैं, क्योंकि गहलोत सरकार ने चुनावों से पहले राजस्थान की जनता से यह वादा किया था।
इस आंदोलन का दूसरा वादा बेरोजगार युवाओं को लेकर हैं। गहलोत सरकार ने चुनावों से पहले बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी और यर्स बेरोजगारी भत्ते की राशि 3500 रुपए प्रति महीना रखी थी। माकपा नेता अमराराम ने कहा कि अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन गई हैं, तो वादे के मुताबिक अब युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए।



Tnxx for comment