नागौर, राजस्थान। 1101 दिनों तक लगातार अनशन करने वाले पीरदान सिंह राठौड़ को न्याय दिलाने की मांग एक बार फिर उठी हैं। कल नागौर जिला कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पीरदान सिंह को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापम सौंपा जाएगा।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता अनिल बारूपाल के नेतृत्व में कल 11 जनवरी को सुबह 11 बजे नागौर के नेहरू पार्क में पीरदान सिंह राठौड़ मामले में सभी कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपेंगे।
यह ज्ञापन राजस्थान की हाल ही में बनी गहलोत सरकार के।नाम सौंपा जाएगा।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता अनिल बारूपाल के नेतृत्व में कल 11 जनवरी को सुबह 11 बजे नागौर के नेहरू पार्क में पीरदान सिंह राठौड़ मामले में सभी कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपेंगे।
यह ज्ञापन राजस्थान की हाल ही में बनी गहलोत सरकार के।नाम सौंपा जाएगा।
4 सालों से न्याय के लिए गुहार लगा रहे है पीरदान सिंह राठौड़
पीरदान सिंह राठौड़ पिछले 4 सालों से न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। इस न्याय के लिए उन्होंने 1101 दिन का अनशन भी किया था, लेकिन फिर भी उनकी आवाज नहीं सुनी गई।
प्रधानमंत्री कार्यालय से आदेश जारी होने के बाद भी पीरदान सिंह राठौड़ मामले में अभी तक जांच नहीं हुई हैं। ऐसे में इस लोकतंत्र से हारकर पीरदान सिंह राठौड़ ने 15 दिसम्बर को अपना 1101 दिनों का अनशन भी खत्म कर दिया हैं।


Tnxx for comment