शेरगढ़, जोधपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता तगाराम भील ने शेरगढ़ पंचायत समिति के चतुरपुरा गांव वासियों को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसके बाद चतुरपुरा गांववासी तगाराम भील की तारीफ कर रहे थे। दरअसल इस गांव से वर्षों से पेयजल की समस्या थी।
यहाँ तक कि पिछले तीन महीनों से इस गांव में पानी भी नहीं आया हैं, जिसके कारण गांव वालों को बड़ी परेशानी हो रही थी। गांव वासियों ने प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस गांव में पेयजल की समस्या बनी ही रही। गांव वालों ने रालोपा नेता तगाराम भील को इस मामले में बताया। तगाराम भील ने उसी समय इस गांव की पेयजल समस्या का जायजा लिया।
यहाँ तक कि पिछले तीन महीनों से इस गांव में पानी भी नहीं आया हैं, जिसके कारण गांव वालों को बड़ी परेशानी हो रही थी। गांव वासियों ने प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस गांव में पेयजल की समस्या बनी ही रही। गांव वालों ने रालोपा नेता तगाराम भील को इस मामले में बताया। तगाराम भील ने उसी समय इस गांव की पेयजल समस्या का जायजा लिया।
तगाराम भील ने चतुरपुरा गांव को दिए 22 हैंडपंप
रालोपा नेता तगाराम भील ने गांव की पेयजल आपूर्ति का जायजा लेने के बाद अपने प्रधान कोटे से इस गांव को 22 हैंडपंप देने की घोषणा की हैं, जिसके बाद गांव वालों ने तगाराम भील को धन्यवाद कहा और लोग तगाराम भील की तारीफ करने लग गए। वर्षों बाद इस गांव को अब पेयजल समस्या से निजात मिलेगी।


Hii
ReplyDelete