रालोपा विधायक इंदिरा देवी बावरी ने अब राज्य सरकार से की ऐसी मांग, शिक्षकों के लिए उठाई आवाज

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मेड़ता विधानसभा से विधायक बनी इंदिरा देवी बावरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन योजना वापस लागू करने की मांग की हैं। इंदिरा देवी बावरी ने कहा कि राजस्थान सरकार अपनी पुरानी पेंशन नीति(OPS) वापस लागू करें।

बावरी ने कहा कि साल 2004 में राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन नीति(OPS) बन्द करके नवीन अंशदायी पेंशन योजना(NPS) को लागू कर दिया था। NPS पेंशन सुविधा शेयर बाजार पर आधारित होने के कारण सरकारी कर्मचारियों को रिटायर्ड के समय पेंशन देने की पूरी गारंटी नहीं देती हैं।

बावरी ने कहा कि NPS योजना में मिलने वाली पेंशन भी फिक्स रहती हैं, उसमें महंगाई भत्ता नहीं दिया जाता। इस सम्बंध में शिक्षकों ने मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी को अवगत कराया था, जिसके बाद विधायक ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वापस पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग की हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default